राजमहल कोल परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर ललमटिया पुलिस, इसीएल के सिक्योरिटी एवं सीआइएसएफ जवान द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध रूप से रखा हुआ चार टन कोयला एवं कोयला ले जा रहे पांच बाइकों को जब्त किया गया. सभी पांच बाइकों को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया एवं जब्त कोयला को ट्रैक्टर के माध्यम से ईसीएल को सुपुर्द कर दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध कारोबार करने नहीं दिया जाएगा. अवैध कारोबार में शामिल व्यक्ति के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी. कोयले की छापेमारी को देखते हुए कोयला माफिया में हड़कंप मच गया है. मौके पर सिक्योरिटी पदाधिकारी दिनेश ओझा, प्रभाष दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है