प्रतिनिधि, बोआरीजोर. ईसीएल के हेडक्वार्टर सेक्टरिया के रविंद्र भवन आसनसोल में वार्षिक खनन सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. समारोह में ईसीएल के अधीनस्थ कोयला खनन कार्य करने वाले सभी कंपनियां उपस्थित हुईं. राजमहल परियोजना ने खनन सुरक्षा को लेकर ईसीएल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सुरक्षा के क्षेत्र में 12 पुरस्कार प्राप्त कर राजमहल ओसीपी का नाम रौशन किया है. राजमहल ओसीपी को 9 प्रथम पुरस्कार एवं 3 द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. ईसीएल के सीएमडी सतीश झा ने परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक एवं प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी को कप देकर सम्मानित किया. इस दौरान सीएमडी ने कहा कि राजमहल ओसीपी ने कोयला खनन एवं मिट्टी कटाई के साथ-साथ सुरक्षा के नियमों में भी बेहतर प्रदर्शन किया है. ओवी डंप, बिजली प्रशिक्षण केंद्र, ब्लास्टिंग, सड़क सुरक्षा एवं अन्य सुरक्षा क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए परियोजना ने 12 पुरस्कार जीते हैं, जिसमें 2 पुरस्कार परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र को भी मिले हैं. परियोजना के पदाधिकारियों ने कहा कि परियोजना में कार्यरत सभी संगठित एवं असंगठित मजदूरों के बेहतर प्रदर्शन से परियोजना को सुरक्षा के सभी क्षेत्रों में सम्मान प्राप्त हुआ है. इसके लिए सभी को शुभकामनाएं दी गईं. यूनियन नेता रामजी साह, डॉ. राधेश्याम चौधरी, बाबूलाल किस्कू, राम सुंदर महतो, शंकर गुप्ता ने कहा कि परियोजना के बेहतर प्रदर्शन से राजमहल परियोजना ने ईसीएल में अपना परचम लहराया है. मौके पर सुरक्षा पदाधिकारी पी. वर्णवाल, रामानंद प्रसाद, पवन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है