महागामा नगर पंचायत टीचर्स कॉलोनी वार्ड नंबर 3 के मोहल्लेवासियों ने सड़क पर जल जमाव को लेकर विरोध- प्रदर्शन किया. इस दौरान मोहल्ले के राहुल कुमार, अंबुज कुमार मिश्रा, सोनी बिहारी सिंह, रामबालक सिंह, राजेश यादव, अजय कुमार, कुमोद रंजन ठाकुर, जयप्रकाश रजक, ठाकुर महतो, परमानंद रजक, शालिग्राम यादव, डॉ अभिषेक सानू, सच्चिदानंद सिंह, संतोष यादव, उपेंद्र यादव ने बताया कि मोहल्ला में सड़क किनारे नाला निर्माण नहीं होने से बरसात के पानी से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. इसके कारण मुहल्ले के 50 घरों के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बिजली नहीं रहने पर अंधेरे में गंदा पानी के बीच से गुजरने के दौरान कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं. विशेष कर बच्चों और बुजुर्गों को सड़क पर जल जमाव के कारण घर से निकलने व स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जल जमाव के कारण मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पंचायत को टैक्स देने के बावजूद मोहल्ले में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. नगर पंचायत द्वारा नाला निर्माण को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी से मोहल्ले में जल निकासी कर नाला निर्माण कराने की मांग की है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है