26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो पलटने से वृद्ध की मौत, दो महिलाएं घायल

बलबड्डा थाना क्षेत्र के अमौर डोय मुख्य मार्ग के बीच सड़क दुर्घटना

बलबड्डा थाना क्षेत्र के अमौर डोय मुख्य मार्ग के बीच ऑटो पलटने से वृद्ध की मौत हो गयी, जबकी दो अधेड़ महिलाएं घायल हो गयी. मृतक की पहचान बलबड्डा थाना क्षेत्र निवासी औंकार मंडल (60 वर्ष) व घायल महिला बलबड्डा थाना के मुर्गियाचक निवासी माला देवी (45 वर्ष) व मिनती देवी (40 वर्ष) के रुप में हुई है. घटना के बारे में ऑटो पर सवार व्यक्ति मुर्गियाचक निवासी शंकर मंडल ने बताया कि सभी गांव से बलबड्डा थाना जा रहे थे. इसी बीच औंकार मंडल भी अमौर में उतरने की बात कहकर गाड़ी पर बैठ गया. इसी बीच डोय से अमौर के बीच तेज गति से आ रही ऑटो ने ठोकर मार दिया, जिससे गाड़ी पलटी मार दिया. ऑटो को पलटते देख काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये और सभी को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑन ड्यूटी मौजूद डॉ अजय तिवारी ने ओंकार मंडल को मृत घोषित कर दिया. वहीं मिनती देवी को अत्यधिक चोट होने के कारण बेहतर इलाज के लिए गोड्डा रेफर कर दिया. दूसरी घायल महिला का चिकित्सक की देखरेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही इलाज किया जा रहा है.

क्या कहते हैं एएसआई

शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. ऑटो चालक अपनी गाड़ी को उठाकर फरार हो गया है. ऑटो किस गांव का है, पता चल गया है. मृतक परिजन के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

– नंदकिशोर सिंह, एएसआइ बलबड्डा.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel