दुखद. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घाट बंका गांव में सोमवार की शाम घटना
प्रतिनिधि, गोड्डामुफस्सिल थाना क्षेत्र के घाट बंका गांव में सोमवार की शाम खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलट जाने से चालक संजू मुर्मू (उम्र लगभग 36 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक गांव का ही निवासी था और ट्रैक्टर चालक के रूप में कार्य करता था. घटना उस समय हुई जब वह खेत की जुताई कर दूसरे खेत की ओर जा रहा था. इसी दौरान दांड़ पार करते समय ट्रैक्टर फंस गया. आगे से पलट गया, जिससे वालन चालक नीचे दब गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. बचाव कार्य में जुट गये. तब तक चालक की मौत हो चुकी थी. सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रैक्टर सुमित मंडल का बताया जा रहा है. संजू अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. उसके पीछे पत्नी और तीन वर्षीय पुत्री है. पिता की मौत से मासूम बच्ची के सिर से साया उठ गया है. घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा है. देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.तीन साल की बच्ची से सिर से उठ गया पिता का साया
संजू मुर्मू को को एक बेटी है व पत्नी है. पिता की मौत के बाद बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया. मृतक संजू मुर्मू का पूरा परिवार सदमे में है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. आसपास के लोग समझाने में लगे हैं. वह घर का एकमात्र कमानेवाला सदस्य था. उसकी मौत के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है