23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुरगंगटी में ठनका गिरने से एक की मौत

मवेशी चराने के लिए गांव के पूरब दिशा की ओर रोतारा बहियार गये थे

ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के मोरडीहा गांव में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. शनिवार की दोपहर हुई जोरदार बारिश के साथ बादल की जोरदार गड़गड़ाहट के कारण आकाशीय बिजली गिरने से शंकर प्रसाद पंडित (65 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बारिश खत्म के बाद जब उक्त बहियार में शंकर को गिरा देखा, तो बच्चों ने शोर मचाया. शोरगुल की आवाज सुनते ही काफी संख्या में लोग जमा हो गये. इधर मृतक की पत्नी मुन्नी देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना की तरह शंकर मवेशी चराने के लिए गांव के पूरब दिशा की ओर रोतारा बहियार गये थे, जहां मवेशी चराने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना गांव के ज्योतिष कुमार साह ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने पूरी जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र सुमित कुमार पंडित व छोटू पंडित छोड़ गये हैं. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. ज्योतिष साह ने बताया कि मृतक तीन भाई थे. दो साल पूर्व नवगछिया के समीप सड़क दुर्घटना में दो भाई की जान चली गयी थी. आज वज्रपात में इनकी भी मौत हो गयी. परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel