आवास योजना में धीमी गति को देखते हुए गोड्डा डीसी जिशान कमर द्वारा टीम गठित कर आवास योजना को तेज गति लाने के निर्देश पर डीडीसी स्मिता टोप्पो ने मधुरा पंचायत के मधुरा पंचायत भवन में रात्रि चौपाल किया गया. रात्रि चौपाल के दौरान मुख्य रूप से बीडीओ अभिनव कुमार, मुखिया सुधीर सिंह, वार्ड सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे. आए लाभुकों को डीडीसी ने मुख्य रूप से आवास बनाने को लेकर बल दिया. डीडीसी ने मौजूद वैसे लाभुक जो आवास का प्रथम किस्त उठाकर आवास निर्माण नहीं कर रहे हैं, वैसे लाभुक को जल्द आवास निर्माण करने का निर्देश दिया. वहीं डीडीसी ने वैसे लाभुक जो कुछ दूर काम कर छोड़ दिये हैं, उन्हें भी जल्द आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने बताया कि अगर आवास का जल्द कार्य नहीं करेंगे तो आपके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. डीडीसी ने मुखिया को निर्देश दिया कि चल रही योजना को जल्द पूर्ण करें. हर पंचायत के हर गांव में नये पांच योजनाओं का संचालन करें, ताकि मजदूर बाहर न जाये. इसके अलावा अन्य योजना की समीक्षा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है