26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्लड बैंक के पास खड़ी बाइकों को चोर बना रहे निशाना, अब लगाया जा रहा सीसीटीवी कैमरा

सदर अस्पताल बना बाइक चोरों का अड्डा, अब तक आधा दर्जन से अधिक चोरी, जागा प्रबंधन

गोड्डा सदर अस्पताल परिसर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं ने अस्पताल प्रबंधन और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बीते एक महीने में आधा दर्जन से अधिक बाइकों की चोरी हो चुकी है, जिससे अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों व कर्मियों में भय और असुरक्षा का माहौल है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अब अस्पताल प्रशासन ने पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है. शुक्रवार से ही अस्पताल परिसर में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से इन कैमरों की निगरानी व्यवस्था खुद की जाएगी, ताकि परिसर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. हालांकि जानकारों का मानना है कि केवल कैमरे लगाने से चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाना संभव नहीं है.

ब्लड बैंक क्षेत्र बना सबसे असुरक्षित जोन

अधिकांश चोरी की घटनाएं ब्लड बैंक क्षेत्र में हो रही हैं, जहां ओपीडी जाने वाले लोग अपनी बाइक खड़ी करते हैं. एक ही कंपनी की बाइकें लगातार चोरी होने से यह संदेह गहराया है कि चोरों का निशाना विशेष प्रकार की गाड़ियों पर ही होता है. गुरुवार और शुक्रवार को भी दो बाइक चोरी हो चुकी हैं, जिसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दे दी गयी है. चोरी की वारदातों का दायरा इतना बढ़ गया है कि अस्पताल के कर्मचारियों की बाइक भी सुरक्षित नहीं रही. चोर इतनी चालाकी से वारदात को अंजाम दे रहे हैं कि गार्ड की मौजूदगी के बावजूद उन्हें पकड़ पाना मुश्किल हो रहा है. बताया जा रहा है कि चोर पहले रेकी करते हैं और कुछ ही मिनटों में चोरी कर फरार हो जाते हैं.

सिर्फ सीसीटीवी से नहीं रुकेगी बाइक चोरी, गिरोह का भंडाफोड़ जरूरी

केवल सीसीटीवी कैमरे लगाने से बाइक चोर गिरोह पर लगाम लग जाएगी, ऐसा सोचना भ्रम में रहने जैसा है. जब तक इन गिरोहों का भंडाफोड़ नहीं होता, तब तक इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण पाना कठिन होगा. जानकार सूत्रों की मानें तो बरसात के मौसम में बाइक चोर और छिनतई करने वाले गिरोह अधिक सक्रिय हो जाते हैं. गोड्डा में पहले भी बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है, लेकिन हाल के दिनों में बढ़ती घटनाओं ने पुलिस प्रशासन के लिए एक नयी चुनौती खड़ी कर दी है. चोरी की इन घटनाओं से स्पष्ट है कि अब केवल सतर्कता या सीसीटीवी निगरानी से काम नहीं चलेगा. पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह सुनियोजित तरीके से गिरोह की पहचान कर, त्वरित कार्रवाई करे और शहर को इस बढ़ती बाइक चोरी की समस्या से मुक्ति दिलाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel