22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेतन भुगतान में देरी से नाराज कॉलेज कर्मी 19 जुलाई से जाएंगे कलमबंद हड़ताल पर

तीन माह से वेतन व ईपीएफ भुगतान लंबित, शासी निकाय से बैंक संचालन की गुहार

एसबीएसएसपीएस जनजातीय डिग्री महाविद्यालय, पथरगामा के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का तीन माह से वेतन व ईपीएफ अनुदान का भुगतान लंबित है. इससे महाविद्यालय कर्मियों में गहरा असंतोष व्याप्त है. कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सचिव देवानंद कुंवर, आनंद प्रभात, रंजन सिंह, दिव्येंदु सामंत, शिशिर कुमार, अमित महतो, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. नवलेश्वरी झा समेत अन्य सदस्यों ने बताया कि बैंक खाता संचालन ठप होने के कारण पिछले तीन माह से वेतन और ईपीएफ का भुगतान नहीं हो सका है. कर्मचारियों ने शासी निकाय से अविलंब बैंक संचालन शुरू कराने की मांग की है, ताकि लंबित भुगतान हो सके. साथ ही चेतावनी दी गयी है कि यदि 18 जुलाई तक बैंक संचालन बहाल नहीं किया गया, तो सभी कर्मचारी 19 जुलाई से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर चले जाएंगे. कर्मियों ने इस स्थिति के लिए महाविद्यालय प्रशासन और शासी निकाय को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel