संवाददाता, गोड्डा मेरा युवा भारत गोड्डा की ओर से कारगिल चौक पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया. कारगिल चौक स्थित कारगिल योद्धा शाहिद वीरेंद्र महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ रैली का आयोजन किया. इस दौरान आर्यन चंद्रवंशी ने कहा कि भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक कारगिल विजय दिवस है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घुसपैठियों को करारा जवाब देकर कारगिल की चोटियों को फिर से अपने नियंत्रण में लिया था. कारगिल में लड़ते हुए गोड्डा के धर्मोडीह गांव निवासी वीरेंद्र महतो शहीद हो गये थे. गोड्डा का कारगिल चौक ही कारगिल विजय की याद को ताजा करता है. 1999 के कारगिल विजय के बाद शहीद जवानों की याद में बनाया गया था. इस दौरान कृष्णकांत यादव, ब्रजेश कुमार ने अपनी बात तथा हाथ में तिरंगा के साथ नारा लगाते हुए कारगिल चौक से शहीद स्तंभ रैली निकाली गयी. बच्चे व युवा क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है