23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाई-बहन के प्यार व जीव-जंतुओं के प्रेम को प्रदर्शित करता है सोहराय

गोड्डा कॉलेज में सारी सोहराय पोरोव का आयेाजन, मंत्री संजय प्रसाद यादव ने किया उदघाटन

स्थानीय गोड्डा कॉलेज आदिवासी कल्याण छात्रावास के प्रशाल में सोहराय महोत्सव को लेकर सारी सोहराय पोरोव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव उपस्थित थे. वहीं अन्य अतिथियों में कांग्रेस नेता अजीत कुमार महात्मा, पोड़ैयाहाट विधायक के पीए देवेंद्र पंडित, पोड़ैयाहाट के बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, बसंतराय के बीडीओ श्रीमान मरांडी सहित गोड्डा कॉलेज के प्रोफेसर विवेकानंद सिंह, संताली विभाग के प्रो प्रदीनाथ हांसदा, पूर्व छात्र नेता राजेश हेंब्रम ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस दौरान श्री यादव व अतिथियों को सिर पर संताली रीति-रिवाज के तहत पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया. संबोधन में श्री यादव ने कहा कि आदिवासी समाज में सोहराय पर्व का बड़ा महत्व है. यह प्रकृति के साथ-साथ भाई-बहन के पवित्र रिश्तों को दर्शाता है. इस पर्व की विशेषता यह है कि जहां एक तरफ लोग प्रकृति की पूजा करते हैं तो दूसरी ओर जीव-जंतुओं से भी उतना ही प्यार करते हैं. आज पूरे प्रखंड व संताल परगना में इस पर्व को बड़ी ही निष्ठा के साथ मनाया जाता है. अपने संबोधन में अजीत कुमार महात्मा ने कहा कि सोहराय पर्व की तुलना हाथी जैसे बड़े जानवर से की जाती है. इसका मतलब है कि यह पर्व अपने आप में विस्तृत है.

पांच घंटे में संपन्न कराया , पांच दिनों का कार्यक्रम

कॉलेज के मैदान में आयोजित सोहराय पर्व के दौरान स्थानीय नायकी, गोडैत व प्रधान में शामिल सुशील सोरेन, बेंजामिन सोरेन द्वारा पूजा की गयी. मुख्य रूप से उम महा के तौर पर पूजा के बाद दूसरे दिन में शामिल दकाहिलाक या वोगात महां के साथ मवेशी व प्रकृति की पूजा की गयी. साथ ही तीसरे दिन की पूजा में शामिल खुंटोय महा का आयोजन किया गया, जबकि चौथे दिन जाले महा के रूप में गांव में नृत्य व संगीत के साथ जमकर मस्ती करने व घर-घर जाकर अपने खेल तमाशे मनोरंजन को दिखा गया. पांचवें दिन की पूजा में हाकू काटकोम के रूप में शिकार खेला गया. साथ ही मछली पकड़ा गया. इस दौरान जमकर आदिवासी युवा युवतियों ने जमकर नृत्य किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व छात्र नेता नसीब मुुूर्मू, अमीन हेंब्रम, विकास सिंह, सार्जेंट मेजर श्रीकांत मरांडी, सहायक लोक अभियोजक अलफांस मरांडी, हेमंत भेंगरा, रंजीत राम के अलावा गोड्डा छात्रावास प्रिफेट रौशन लाल टुटू, सिकंदर हेंब्रम, सिपियन हांसदा, बिटुवा हेंब्रम, अशोक टुडू, महेंद्र मुर्मू, देवीलाल मुर्मू, बेंजामिन मुूर्मू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel