12वीं कामर्स में महागामा का सत्यम जिला टॉपर बना है. सत्यम संत माइकल एंग्लो स्कूल का छात्र है. सत्यम कुमार को कुल 96.6% अंक प्राप्त हुआ है. कॉमर्स में जिला टॉपर बने सत्यम के पिता संजय भगत ने बताया कि पुत्र पढ़ाई में अच्छा रूचि रखता था. सत्यम आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई करना चाहता है. सत्यम के माता-पिता रिजल्ट से बेहद खुश हैं. वहीं दूसरे स्थान पर अनंत प्लस टू स्कूल का आदित्य कुमार सारावगी रहा. आदित्य को 90 प्रतिशत अंक वाणिज्य में प्राप्त हुआ है. वहीं अनंत प्लस टू स्कूल का राहुल साइंस में जिला टॉपर है. राहुल को कुल 95.8 अंक प्राप्त हुए हैं. राहुल को रसायन विज्ञान में 100 अंक प्राप्त हुए, जबकि गणित में 97, भौतिकी में 95 अंग्रेजी में 91 और म्यूजिक में 96 अंक प्राप्त हुए है. राहुल के पिता परिमल कुमार सिंह शिक्षक हैं. होनहार बेटे के परीक्षा फल पर माता-पिता बहुत खुश हैं. विद्यालय की ओर से द्वितीय स्थान पर अंकुर आनंद रहा. अंकुर को 94% अंक प्राप्त हुए. अंकुर को अंग्रेजी में 94, भौतिकी में 94, रसायन विज्ञान में 98, गणित में 97 और म्यूजिक में 89 अंक प्राप्त हुए. वहीं तीसरे स्थान पर महागामा के संत माइकल एंग्लो स्कूल का अंकित राज रहा. अंकित को 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ, जबकि इसी स्कूल की आयुषी झा को 90 प्रतिशत, सुमित को 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ. प्रगति छठे स्थान पर रही. प्रगति को 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ. सातवें स्थान पर अनंत प्लस टू का राहुल रहा. राहुल को साइंस में 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. 8वें स्थान पर अनंत प्लस टू स्कूल की काजल भारती रही. काजल भारती को 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है