मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरोजपुर-भगैया मुख्य मार्ग पर स्थित दिग्घी-सिमानपुर के समीप मंगलवार की अहले सुबह तेज आंधी और बारिश के कारण एक बड़ा आम का पेड़ सड़क पर गिर गया. पेड़ के मुख्य मार्ग पर गिर जाने से दोनों ओर से आने-जाने वाली छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. यह स्थिति लगभग डेढ़ घंटे तक बनी रही, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. घटना सुबह के समय की होने के कारण समस्या और अधिक बढ़ गयी, क्योंकि यह समय निजी स्कूलों के खुलने का होता है. कई स्कूल बसें भी इस जाम में फंस गयी. कुछ समय तक बसें खड़ी रहीं, बाद में वैकल्पिक मार्ग से छात्रों को स्कूल पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलते ही मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने गश्ती दल को आवश्यक निर्देश दिये. इसके बाद गश्ती पर तैनात एएसआई बिपिन बिहारी राय मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से पेड़ को हटवाकर मार्ग को पुनः चालू कराया. स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया, साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि ऐसे मार्गों के किनारे खतरनाक पेड़ों की नियमित छंटाई कर संभावित दुर्घटनाओं से बचाव किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है