मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया पिरोजपुर मुख्य मार्ग के कुमरडोय के समीप तेज गति से जा रहा मोटरसाइकिल सवार असंतुलित होकर गिर गया. दुर्घटना में घायल युवक की पहचान बिहार के इशीपुर थाना क्षेत्र के सिमानपुर निवासी 25 वर्षीय रंजीत कुमार के रूप में हुई है. घायल युवक को ग्रामीणों की सहायता से स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है