राजमहल कोल परियोजना स्थित ऊर्जा नगर के राजमहल हाउस में संयुक्त ट्रेड यूनियनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ यूनियन नेता राम जी साह ने की. इसमें एटक यूनियन, झारखंड मजदूर कल्याण संघ, जनता मजदूर संघ, सीटू एवं एचएमएस यूनियन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में यूनियन नेताओं ने बताया कि परियोजना प्रबंधन की ओर से संयुक्त सलाहकार समिति, कल्याण समिति और आवास समिति की बैठक लम्बे समय से नहीं बुलायी जा रही है, जिससे मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. सभी यूनियनों ने एक स्वर में मांग की कि इन समितियों की बैठक शीघ्र आयोजित किया जाये.
स्थानीय युवाओं को रोजगार, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता
बैठक में ऊर्जा नगर आवासीय कॉलोनी की बदहाल स्थिति पर भी चर्चा की गयी. यूनियन सदस्यों ने कहा कि कॉलोनी में पीने के पानी की गंभीर समस्या है और अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. साथ ही, स्थानीय बेरोजगार युवकों को परियोजना से जुड़ी निजी कंपनियों में रोजगार देने की मांग की गयी. यूनियनों ने ऊर्जा नगर अस्पताल की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है और मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने मांग की कि अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये और पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की नियुक्ति की जाये, ताकि इसका संचालन सुचारु रूप से हो सके. बैठक में कहा गया कि कोल इंडिया के नियमों के अनुसार परियोजना के विस्तार से पूर्व प्रभावित रैयतों को विश्वास में लेना अनिवार्य है. उन्हें सभी निर्धारित सुविधाएं दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का विरोध या विवाद उत्पन्न न हो. यूनियन नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी समस्याओं को लेकर परियोजना प्रबंधन से शीघ्र मुलाकात की जाएगी और समाधान के लिए आवश्यक पहल की जाएगी. इस अवसर पर जयराम यादव, अर्जुन महतो, प्रदीप पंडित, राम सुंदर महतो, सीताराम महतो, बाबूलाल किस्कू, गुरु प्रसाद हाजरा, अहमद अंसारी, अली हुसैन, खगेंद्र महतो सहित कई अन्य यूनियन सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है