राजाभिट्ठा के पोचरो गांव की एक आदिवासी गर्भवती महिला की शुक्रवार देर शाम इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृतका की पहचान मरांगमय टुडू (पति-साहेबराम सोरेन) के रूप में हुई है. बताया गया कि महिला अत्यंत एनेमिक (रक्त की कमी) थी और उसे सांस लेने में तकलीफ के कारण तत्काल सदर अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर करने की सलाह दी. बेहतर इलाज के लिए महिला को भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया और 108 एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी. एंबुलेंस ले जाने की तैयारी के दौरान ही महिला की तबीयत अधिक बिगड़ गयी और उसने दम तोड़ दिया. मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. जुनैद ने उसे मृत घोषित किया. घटना के बाद परिजनों ने शव को एंबुलेंस से वापस उतारकर पुनः सदर अस्पताल में रखा. परिजनों ने बताया कि मरांगमय टुडू को पहले से एक बच्चा है. महिला गर्भावस्था के आठवें महीने में थी और कुछ ही सप्ताह में प्रसव होने वाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है