25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागामा के विभिन्न पंचायतों में सखी मंडल की नशामुक्ति रैली

दीदियों ने घर-घर जाकर नशा के दुष्परिणामों को बताया, समाज को जागरूक करने का लिया संकल्प

महागामा प्रखंड के खदहरामाल क्लस्टर अंतर्गत धर्मोडीह, लहठी, घाट गम्हरिया एवं महादेवबथान पंचायतों में जेएसएलपीएस के सहयोग से सखी मंडल की दीदियों ने नशामुक्ति को लेकर जागरूकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से ग्रामीणों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के प्रति जागरूक किया गया. जागरूकता अभियान के दौरान दीदियों ने बताया कि नशे की लत व्यक्ति के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित करती है. इससे मानसिक तनाव, दिल की बीमारी, सांस संबंधी परेशानी, संक्रामक रोगों का खतरा, अंगों की क्षति सहित अनेक गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती है. साथ ही नशा कई बार घरेलू हिंसा और पारिवारिक टूटन का कारण भी बनता है. दीदियों ने घर-घर जाकर लोगों से अपील किया कि यदि आपके आसपास कोई नशे की गिरफ्त में है, तो उन्हें इसके दुष्परिणामों की जानकारी दें और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें. अभियान के दौरान पारंपरिक नारों, पोस्टरों और संवादों के जरिए लोगों को जागरूक किया गया. इस जागरूकता कार्यक्रम में सखी मंडल की सक्रिय सदस्य तारा देवी, साधना देवी, अरुणा कुमारी, किरण देवी, मेरी मरांडी, चमेली देवी, बसंती देवी, कविता देवी, पूजा देवी और निर्मला कुमारी के साथ-साथ ग्राम संगठन की अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा क्लस्टर के सामुदायिक समन्वयक गौतम कुमार महतो ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि वे अपने समाज को नशामुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और इस सामाजिक बुराई के खिलाफ जनजागरूकता फैलाते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel