23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सास की हत्यारोपी बहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रेमी ने कोर्ट में किया सरेंडर

छह दिनों पूर्व बरारी गांव की वृद्ध महिला को मारकर डाला था सोकपिट में

मेहरमा थाना क्षेत्र के बरारी गांव में 70 वर्षीय वृद्ध नूरजहां की हत्या मामले में हत्यारोपी बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं हत्यारोपी बहू के प्रेमी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. मालूम हो कि छह दिनों पूर्व बरारी गांव की 70 वर्षीय वृद्ध महिला नूरजहां की हत्या पुत्र बधू नाजिया सेहर व प्रेमी मो रूमी ने शौचालय के सोकपिट में डालकर बालू-सीमेंट से ढंक दिया था. पूरे मामले को नाटकीय तरीके से अंजाम दिया. पहले हत्या कर शव को सोकपिट में डाल दिया और बाद में परदेश में काम कर रहे पति मो आजम राजा को सास के गायब होने की सूचना दी. सास के गायब होने की सूचना पर मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड में कार्य कर रहे पुत्र जैसे ही रविवार की संध्या पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, तभी दादी की हत्या से आहत पौत्र अमीर राजा ने पिता को दादी की हत्या की बात बता दी. हालांकि मां द्वारा धमकी दिया गया था कि अगर इस बात को किसी को बताया तो उसका भी वही हश्र किया जाएगा. लेकिन डर की परवाह किये बगैर पुलिस को जानकारी दे दी. इसके बाद गांव पहुंचकर पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शौचालय के सोकपिट से शव को निकाला गया. इस बीच पत्नी नाजिया सेहर व नाजिया के प्रेमी मो रूमी पर मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज के दौरान पुलिस ने कांड संख्या 121/24 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपित की खोजबीन कर रही थी. पुलिस की दबिश के कारण मो रूमी ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं गुप्त सूचना पर मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी व एसआइ जुगनू महथा, विधानचंद्र पटेल, एएसआइ खालिद अहमद खान व पुलिस बल ने मृतक के हत्यारोपी बहू को बरारी में गांव के ही रिश्तेदार के घर से शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel