ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत तेतरिया माल पंचायत के बरैयाचक गांव में इन दिनों पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गांव में लगा सोलर जलमीनार विगत चार माह से खराब है. गांव के लोग पीने के पानी को लेकर त्राहिमाम हो रहे हैं. इसके बावजूद भी विभाग सुधि नहीं ले रहा है. जानकारी देते हुए ग्रामीण अरविंद कुमार, राजेश कुमार, छोटू कुमार, सुरेश राय, शंकर यादव, पप्पू कुमार, सिकंदर राय ने बताया कि गांव के पंचायत भवन के सामने उक्त जलमीनार लगाया गया था, जहां निर्माण कार्य के कुछ साल तक गांव के लोगों को आसानी से पानी मिल जाता था. आसपास के घर की महिलाएं आसानी से पानी लेकर अपने घर के कामों में इस्तेमाल करतीं थी. यही नहीं इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर भी पीने पीते थे. ग्रामीणों ने बताया कि जब से यह खराब है, सभी पेयजल की किल्लत हो रही है. कई बार ग्रामीणों की ओर से खराब सोलर जलमीनार के मरम्मत कराने को लेकर आग्रह किया गया, लेकिन किसी ने पहल नहीं की. दूसरी ओर ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इस जलमीनार पर गांव के वर्तमान समय में 50 घरों में तीन सौ की आबादी प्रभावित हो गयी है, जिन्हें अन्यत्र स्थानों से जाकर पीने के साथ साथ घरेलू उपयोग के लिए पानी का जुगाड़ करना पड़ता है. इस विषय पर बीडीओ विजय कुमार मंडल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं थी. जल्द ही खराब पड़े जलमीनार को दुरुस्त कराया जायेगा, ताकि ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिल सके. बताते चलें कि विभागीय उदासीनता के कारण क्षेत्र के लगभग गांवों में यह समस्या बनी हुई है, जिसके कारण लोगों को अन्यत्र स्थानों से जाकर पानी लाना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है