21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार बारिश के कारण बीज सड़ने की आशंका से किसान चिंतित

भदई सब्जियों की बुआई भी ठप, कृषि विभाग ने ऊपरी खेत चुनने की दी सलाह

मानसून शुरू होते ही लगातार हो रही बारिश से खरीफ फसल की खेती करने वाले कृषकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. कस्तूरी के किसान जयदेव सिंह, दशरथ सिंह, बबलू किस्कू ने बताया कि धान बीज की बुआई रोहिणी नक्षत्र व हाइब्रिड बीज की बुआई मृगशिरा व आद्रा नक्षत्र में की जाती है. इस वर्ष मानसून शुरू होने के साथ ही लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण खेतों में पानी जमा रहने से बीज की बुआई में विलंब हो रहा है. बारिश से राहत नहीं मिलने पर अधिकांश किसानों को लेवा पद्धति (पानी जमावाले खेत की जोताई कर बीज डालने का कार्य) से बीज की बुआई करनी पड़ रही है. इससे बीज खराब होने की आशंका ज्यादा है. पानी की अधिकता की वजह से बीज सड़कर बेकार हो रहा है. दोबारा बीज की बुआई करनी होगी. बताया कि बिचड़ा के लिए सूखे खेत बेहतर है. इस पद्धति से उपज भी अधिक होती है. एक तो महंगे बीज बाजार से खरीदना पड़ रहा है, क्योंकि धान के अलावे अन्य बीज सरकार की ओर से नहीं मिलता है. किसी तरह अपना पूंजी लगाकर खेतों में डाल रहे हैं. उसमें भी बीज सड़ने का डर सता रहा है.

भदई फसल की खेती भी प्रभावित

अत्यधिक बारिश की वजह से इस वर्ष भदई की खेती पूरी तरह से प्रभावित हो गयी है. मकई, झींगा, करेला, कद्दू, कोहड़ा, भिंडी, मूली, बैगन की खेती का काम किसान शुरू भी नहीं कर पा रहे हैं. कुछ किसानों ने मक्का व भिंडी के बीज की बुआई की है, लेकिन पौधे काफी कम निकल रहे हैं. पौधाें का विकास नहीं हो पा रहा है. मकई के पौधों में पीलापन आना शुरू हो गया है.

बीज लगाने के लिए सही खेत का करें चयन : प्रखंड कृषि पदाधिकारी

प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्य कुमार ने कहा कि अत्यधिक बारिश से खेत में धान के बीज की बुआई वाले खेतों में पानी जमा होने की शिकायत मिल रही है. इसे देखते हुए कृषकों से आग्रह होगा कि बुआई के लिए पानी जमा नहीं होने वाले स्थान, ऊपरी खेत व टांड़ का चयन करें. वहीं, जिन कृषकों को नुकसान हुआ है, वे आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा के लिए आवेदन दे सकते हैं. भदई फसल की खेती प्रभावित होने को लेकर जिले के निर्देशानुसार पहल की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel