24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुब्रतो कप फुटबॉल : पथरगामा के लोगांय विद्यालय ने जीता जिला स्तरीय खिताब

फाइनल में पोड़ैयाहाट की टीम को पेनल्टी शूटआउट में हराकर दमदार जीत, दुमका प्रमंडल में करेगा प्रतिनिधित्व

गोड्डा कॉलेज मैदान में आयोजित 64वीं सुब्रतो कप जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पथरगामा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, लोगांय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में लोगांय की टीम ने प्लस टू एनकेएचएस हाई स्कूल, रघुनाथपुर (पोड़ैयाहाट) को पेनल्टी शूटआउट में पराजित कर जिले में अपना परचम लहराया. प्रतियोगिता के दौरान अंडर-17 बालक वर्ग के कई मुकाबले खेले गये, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और कौशल का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के तीसरे दिन का पहला मुकाबला डीएवी सीएमएसओई, गोड्डा और यूएचएस कन्या, मदनचौकी (ठाकुरगंगटी) के बीच खेला गया, जिसमें डीएवी ने जीत दर्ज की. वहीं अन्य मुकाबलों में उच्च विद्यालय, पथरगामा ने प्लस टू हाई स्कूल, डालावर (महागामा) को हराया. एनकेएचएस रघुनाथपुर ने यूएचएस पिरोजपुर (मेहरमा) को पराजित किया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय, लोगांय ने यूएचएस इटहरी (बोआरीजोर) को शिकस्त दी. यूएचएस घटियारी (सुंदरपहाड़ी) ने यूएचएस इटहरी (बोआरीजोर) को हराकर जीत हासिल की. सेमीफाइनल मुकाबले में पहले सेमीफाइनल में रघुनाथपुर पोड़ैयाहाट ने घटियारी सुंदरपहाड़ी को पेनल्टी शूटआउट में हराया. दूसरे सेमीफाइनल में लोगांय विद्यालय ने डीएवी सीएमएसओई, गोड्डा को हराकर फाइनल में जगह बनायी. तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में यूएचएस घटियारी (सुंदरपहाड़ी) ने डीएवी सीएमएसओई को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. विजेता टीम अब प्रमंडलीय स्तरीय प्रतियोगिता में गोड्डा जिले का प्रतिनिधित्व करेगी. समापन समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू, डीएसई दीपक कुमार एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनुप एम. केरकेट्टा ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक देकर सम्मानित किया. इस दौरान रेफरी की भूमिका बाबूधन हांसदा, दिलीप हांसदा, दिनेश सोरेन ने निभायी. मैच के दौरान एपीओ अजय कुमार, मुकेश कुमार, नंदकिशोर झा, बबलू कुमार, नीरज कुमार (शारीरिक शिक्षक), सन्नी भारती, ललन कुमार, मु. जहीर आलम, सावित्री सोरेन, पिंकी गुप्ता सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel