राजाभिठा प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में वन प्रमंडल, बोआरीजोर के तत्वावधान में मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाना एवं पौधरोपण के माध्यम से प्रकृति से जुड़ाव बढ़ाना रहा. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में 10 फलदार पौधों का रोपण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी वनपाल अमित कुमार ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत यह पौधारोपण किया गया है. उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी बन चुकी है. जीवन में पर्यावरण संतुलन बनाये रखने हेतु पौधारोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण भी अत्यंत आवश्यक है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश कुमार ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है. हमें ऑक्सीजन, फल, छाया एवं जीवनदायिनी हवा वृक्षों से ही प्राप्त होती है. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसका पालन-पोषण भी करना चाहिए. कार्यक्रम के अंत में छात्रों को पौधों की देखभाल एवं संरक्षण का संकल्प दिलाया गया. प्रत्येक छात्र ने एक पौधा अपनी मां के नाम समर्पित करते हुए उसकी सुरक्षा का वचन लिया. इस अवसर पर शिक्षक उत्तम कुमार मंडल सहित अन्य शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे. सभी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में इस कार्यक्रम की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है