26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में युवक की गयी जान, पथरा स्थित घर लाया गया शव

बीसीए की पढ़ाई के लिए गया था सुंधांशु, पिकनिक मनाने के लिए जा रहा था खूंटी

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पथरा गांव का रहने वाला सुधांशु जसपाल की सड़क दुर्घटना में जान चली गयी. वह नये साल के मौके पर रांची से खूंटी पिकनिक मनाने गया था. पिता संजय जसपाल ने सुधांशु को बीसीए की पढ़ाई के लिए रांची भेजा था. रांची में अंतिम साल की बीसीए की पढ़ाई कर रहा था. लेकिन इसी बीच पिता को बेटे के मौत की खबर आयी. खूंटी से मृत सुधांशु का शव कल गुरुवार की शाम पथरा पहुंचा. पथरा पहुचने पर माता-पिता व अन्य परिजन शव को देखकर रोने लगे. वहीं आसपास के लाेगों की भी आंखें नम हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुधांशु होनहार लड़का था. अब पिता का सहारा बनने वाला था, तो अनहोनी हो गयी. पिता ने होनहार बेटे के लिए पेट काटकर पढ़ाई कराना उचित समझा. अब सुधांशु का अंतिम सत्र चल रहा था. तभी सुधांशु सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. ऐसे में सुधांशु के घर पर नये साल में ही मातम पसर गया है. गांव में भी नये साल जश्न फीका पड़ गया. हर किसी की आंखें नम थी. शव पहुंचने के बाद गांव के सभी लोग संजय जसपाल के यहां जमा हो गये. सभी माता-पिता को ढांढस बंधा रहे थे, लेकिन पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. सुधांशु सभी भाइयों मेंं बड़ा था. सुधांशु से छोटा दो अन्य भाई भी है.

बुलेट सवार युवक घायल

हनवारा थाना क्षेत्र के सुंदरचक गांव में एक सड़क दुर्घटना में बुलेट सवार युवक मोहम्मद मोकरम (पिता मुर्शीद) घायल हो गया. मो अकरम हनवारा से अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में गाड़ी संख्या जेएच 17 एडी 3148 ने टक्कर मार दी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल मोकरम को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. डॉक्टरों के अनुसार सिर में चोट आयी है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज गति से वाहन चलाने को लेकर चिंता जतायी है. उनका कहना है कि इस मार्ग पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. इसलिए प्रशासन को यहां स्पीड ब्रेकर लगाना चाहिये. ग्रामीणों ने प्रशासन से दुर्घटना के कारणों की जांच करने और उचित कदम उठाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel