गोड्डा. जिले के सरकारी शराब की दुकानों में आपूर्ति घट गयी है. विभिन्न ब्रांडों की शराब लेने के लिए लोग दुकानों का चक्कर काट रहे हैं. मनचाहा शराब न मिलने पर आपूर्ति विभाग को कोस रहे हैं. बीते दो दिनों से दुकान के आसपास भी कोई फटकने को तैयार नहीं हैं. केवल बियर बार में ही बियर उपलब्ध कराया गया है. इसको लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है. बताया जा रहा है कि एक जुलाई से सरकार के द्वारा आबकारी विभाग को ही शराब बेचने का जिम्मा सौंपा जायेगा. विभाग की देखरेख में शराब की बिक्री जिले भर के 38-39 शराब दुकानों में होगी. हालांकि विभाग के द्वारा शराब बेचने का कारोबार भी अस्थायी होगा. एक माह के बाद शराब दुकानों की बोली लगायी जायेगी. लॉटरी के माध्यम से बोली लगाने वाले लेसीधारकों को शराब की दुकान मुहैया करायी जायेगी. मालूम हो कि अभी शराब दुकान में शराब देने का जिम्मा कंपनी के हाथों दिया गया था. कंपनी के लड़कों के द्वारा शराब बेचने का काम किया जा रहा था. शराब तो सरकार जेएसबीसीएल के हाथों बेच रही थी लेकिन मैन पावर में कंपनियों के लड़कों को लगाया गया था. टेंडर अब खत्म हो गया है. इस बाबत उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक नीलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शराब की आपूर्ति कम कर दी गयी है. नयी व्यवस्था के चालू होने के बाद बाजार में कोई किल्लत नहीं होगी. कंपनी के जिम्मे से कारोबार खत्म होगा. ऐसे में स्टॉक आदि के मिलान में भी परेशानी हैं. इसको देखकर समुचित निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है