21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील, रूट व डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

6 और 7 जुलाई को ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे

आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को ठाकुरगंगटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने की. वहीं मेहरमा सर्किल की इंस्पेक्टर रूबी एडरीना मिंज भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं. बैठक में दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने को लेकर सुझाव रखे. थाना प्रभारी ने क्षेत्र में निकलने वाले ताजिया जुलूस के समय व रूट की जानकारी प्राप्त की. स्थानीय लोगों ने बताया कि 6 और 7 जुलाई को ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे तथा 7 जुलाई को दशमी के दिन अखाड़े पर पारंपरिक करतब का आयोजन होगा. बैठक में जानकारी दी गयी कि सबसे बड़ी भीड़ बुधवाचक और इटवा गांव स्थित करबला मैदान में उमड़ती है, लेकिन हर वर्ष की तरह इस बार भी शांति का वातावरण बनाए रखने का पूरा प्रयास रहेगा. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने लोगों से अपील किया कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि भीड़ वाले स्थानों पर वॉलंटियर्स की तैनाती की जाएगी. पुलिस बल हर संवेदनशील जगह पर मौजूद रहेगा. रूट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा और डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी. इंस्पेक्टर रूबी एडरीना मिंज ने कहा कि पर्व खुशी और भाईचारे के साथ मनायें और ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आपसी सौहार्द प्रभावित हो. उन्होंने सभी जुलूस स्थलों का संयुक्त निरीक्षण करने की भी बात कही. बैठक में मुनेश्वर प्रसाद मंडल, शेख वाहिद, समुद्दीन अंसारी, मिस्टर खान, हेमलता देवी सहित पुलिस बल के घनश्याम राय, जितेंद्र प्रसाद, बबलू पासवान समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel