महागामा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दियाजोरी उर्दू में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक एनुल हसन ने की. प्रधानाध्यापक ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाना तथा अभिभावकों से सुझाव लेकर सहभागिता बढ़ाना था. उन्होंने बच्चों की पढ़ाई में अभिभावकों की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है. बैठक में विद्यालय की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति, बच्चों की उपस्थिति, अनुशासन और स्वच्छता को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गयी. प्रधानाध्यापक ने आश्वासन दिया कि अभिभावकों के सुझावों को विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से लागू करने का प्रयास किया जाएगा. गोष्ठी में शिक्षक मोहम्मद हसीब, अजीज अहमद, दिलीप कुमार, अबुल कासिम अंसारी, अली अख्तर, हैदर अंसारी, अध्यक्ष नसीरुद्दीन अंसारी सहित कई अभिभावक उपस्थित थे. अंत में प्रधानाध्यापक ने सभी का आभार जताया और शिक्षा को समाज का आधार बताते हुए साझे प्रयासों की जरूरत पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है