गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोबंधा गांव में सोमवार दोपहर लगभग 2:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला बेहोश हो गयी. पीड़िता की पहचान पूनम देवी, पति मृत्युंजय चौधरी के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूनम देवी खेत में धान रोपने के बाद दोपहर का भोजन करने के लिए बैठी थीं. उसी दौरान बारिश शुरू हो गयी और अचानक आकाशीय बिजली समीप गिरने से उन्हें जोरदार झटका लगा, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ीं. परिजनों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सकों के अनुसार, बिजली का झटका हल्का था, लेकिन समय पर उपचार मिल जाने से बड़ी अनहोनी टल गयी. ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और समय पर की गयी चिकित्सा सहायता को महिला की जान बचाने में अहम बताया. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है