गोड्डा सदर प्रखंड के पैरडीह गांव में एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय पप्पू अंसारी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, पप्पू अंसारी बरगद के पेड़ पर बकरियों के लिए पत्ते तोड़ने चढ़ा था. बारिश के कारण पेड़ फिसलन भरा हो गया था, जिससे उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गिर पड़े. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी. गांव में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है, जिससे मवेशियों के लिए चारा जुटाना कठिन हो गया है. ऐसे में पप्पू रोज की तरह बकरी के लिए चारा लेने पेड़ पर चढ़ा थे. बरगद का पेड़ काफी पुराना और ऊंचा था. संतुलन बिगड़ने पर वे सीधा जमीन पर आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पप्पू अंसारी ने दम तोड़ दिया था. मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है. वहीं मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. पप्पू अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को बेसहारा छोड़ गये हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को समुचित मुआवज़ा देने की मांग की है. उनका कहना है कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और ऐसे हालात में सरकारी सहायता मिलना अत्यंत आवश्यक है. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पप्पू अंसारी के घर पहुंचकर शोक-संवेदना प्रकट कर रहे हैं. परिवार के लोग सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है