ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के मिर्जाचौकी-बोआरीजोर मुख्य मार्ग के सिरसा मोड़ पर ऑटो व मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में चार व्यक्ति घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो खाड़ी बगीचा की तरफ से उत्तर की दिशा में मंडरो हाट बाजार की तरफ जा रहा था. वहीं मोटरसाइकिल पर सवार बबलू कुमार एवं उसकी भाभी रीता देवी ठाकुरगंगटी से गैड़ा परिहारपुर जा रहे थे. इसी दौरान सिरसा मोड़ मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल और ऑटो एक दूसरे वाहन से टकरा गया. इसमें मोटरसाइकिल सवार बबलू कुवंर और भाभी रीता देवी घायल हो गयी. ऑटो में सवार सन्नी पहाड़ीन, पति सुनील पहाड़िया ग्राम गडरा पहाड़ प्रखंड बोरियो निवासी घायल हो गयी. ऑटो चालक अब्दुल मलिक पिता इमरान अली ग्राम तालेडीह प्रखंड मंडरो निवासी को भी नाक पर हल्की चोट लगी है. बताते चलें कि सड़क दुर्घटना के बाद उक्त चौक पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में घायलों को हरिदेवी रेफरल अस्पताल ठाकुरगंगटी पहुंचाया गया, जहां सभी घायल इलाजरत है. इधर ठाकुरगंगटी थाना के पुलिस कर्मियों द्वारा इस दुर्घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है