हनवारा थाना क्षेत्र अंजना गांव में छापेमारी कर एक पुराने मामले में फरार चल रहे वारंटी को हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये वारंटी अंजाना गांव निवासी समीर अंसारी के पुत्र शकूर अंसारी है. उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अंजना गांव में वर्ष 2024 में हुए एक मामले में आरोपी था. उसपर न्यायालय की ओर से वारंट निर्गत किया गया था. वारंट निर्गत होने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है