एसबीएसएसपीएस जनजातीय डिग्री कॉलेज, पथरगामा के शिक्षकेतर कर्मियों ने पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिलने और ईपीएफ अनुदान भुगतान लंबित रहने के विरोध में प्रस्तावित 19 जुलाई से शुरू होने वाली कलमबंद हड़ताल को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है. कॉलेज परिसर में आयोजित एक बैठक में, प्रभारी प्राचार्य प्रमोद कुमार महतो की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि वर्तमान में कॉलेज में सेमेस्टर-1 के नामांकन की प्रक्रिया जारी है, इसलिए छात्रों के हित को देखते हुए आंदोलन तत्काल के लिए स्थगित किया जा रहा है.
समय पर समाधान नहीं हुआ तो आगे होगी आंदोलन की रणनीति तैयार
शिक्षिकेतर कर्मचारी संघ के सचिव देवानंद कुंवर, शिशिर कुमार, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. नवलेश्वरी झा और अमित महतो ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यदि जल्द ही वेतन और ईपीएफ भुगतान की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो भविष्य में कड़ा आंदोलन किया जाएगा. इसकी रूपरेखा आगे की बैठक में तय की जाएगी. कर्मचारियों ने कहा कि प्रशासन को बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई ठोस पहल नहीं की गयी है, जिससे कर्मचारी आर्थिक रूप से परेशान हैं. फिर भी छात्रहित को प्राथमिकता देते हुए फिलहाल हड़ताल को टालने का निर्णय लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है