बोआरीजोर प्रखंड के आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका को पांच महीने से मानदेय एवं पोषाहार की राशि नहीं मिली है. इससे प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने के कगार पर खड़ा हो गया है और सेविका-सहायिका में आक्रोश व्याप्त है. झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका एटक के संरक्षक राम जी साह ने कहा कि जनवरी महीने से सेविका सहायिका को मानदेय एवं पोषाहार की राशि नहीं मिली है. इससे सहायिका के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दुकानदार से उधार लेकर केंद्र में पोषाहार चलाया जा रहा है. दुकानदार भी पांच महीने से बकाया होने के कारण पोषाहार देने से इनकार कर रहा है. उन्होंने डीसी से मांग करते हुए कहा कि सभी सेविका-सहायिका को मानदेय एवं केंद्र में पोषाहार की राशि दी जाये, ताकि केंद्र का सुचारू रूप से संचालन किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है