21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहचान छुपाकर प्रेमिका की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

-बसंतराय के अमरपुर बहियार से युवती का शव बरामद, गुमराह कर संबंध बनाया और फिर उतार दिया मौत के घाट

जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र में एक युवती को प्रेम करना जानलेवा साबित हुआ. आरोपी प्रेमी ने न सिर्फ अपनी पहचान छुपाकर उससे प्रेम संबंध बनाये, बल्कि अंततः उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया. पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बसंतराय पुलिस ने 17 अप्रैल 2025 को अमरपुर गांव के बहियार से एक युवती का शव बरामद किया था. प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जतायी गयी थी.

मां की शिकायत पर दर्ज हुआ था केस

मृतका की मां ने बसंतराय थाना में महगामा थाना क्षेत्र के पिपरा भंडारी डीह गांव निवासी रेजाउल आलम, पिता सरमन आलम के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामला (कांड संख्या 28/25) दर्ज कराया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष छापामारी दल का गठन किया गया.

झूठी पहचान बना हत्या की बुनियाद

जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. आरोपी युवक ने अपना नाम और पता छुपाकर युवती और उसके परिजनों को यह विश्वास दिलाया कि वह रेजाउल आलम है, जबकि उसकी वास्तविक पहचान मुहम्मद मुजफ्फर उर्फ लेंगडु (पिता मुहम्मद इब्राहिम), निवासी परबत्ता, थाना बसंतराय, जिला गोड्डा है. आरोपी ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसे घर से भगा लिया था और दोनों कई महीनों तक साथ रहे.

गिरफ्तारी के बाद कबूलनामे से खुला राज़

गुरुवार को पुलिस ने आरोपी मुजफ्फर को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपनी पहचान छुपाकर खुशरवि से संबंध बनाये और बाद में उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के पास से मृतका का मोबाइल फोन (आई टेल कंपनी का) भी बरामद किया है. इस केस के खुलासे में पथरगामा के पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी, बसंतराय थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर जय नारायण राम और प्रेम मोहन झा, साथ ही सशस्त्र बल के जवानों की प्रमुख भूमिका रही.

प्रेम के नाम पर धोखा और हत्या

यह घटना न सिर्फ प्रेम में धोखे की एक दर्दनाक मिसाल है, बल्कि यह भी दिखाती है कि झूठी पहचान के जरिए किए गए अपराध समाज में किस हद तक खतरा बन सकते हैं. गोड्डा पुलिस की तत्परता से इस हत्याकांड का पर्दाफाश संभव हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel