पथरगामा थाना क्षेत्र के गंगटाकला पंचायत अंतर्गत सिंघेडीह निवासी 40 वर्षीय राजमिस्त्री सीताराम पंडित का शव सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में परसपानी पंचायत के पांडू टोला बिषहरी स्थान के पीछे झाड़ियों में बरामद किया गया. शव को सबसे पहले स्थानीय निवासी गहनाराम मड़ैया की पत्नी ने झाड़ू लगाने के दौरान देखा. मृतक के आंख से खून निकल रहा था, जिससे घटना को लेकर संदेह गहराता जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी पूनम देवी, पिता महावीर पंडित एवं भाई तारिणी पंडित घटनास्थल पर पहुंचे और शव से लिपटकर दहाड़ें मारने लगे. परिजनों ने तत्काल पथरगामा थाना को सूचना दी. थाना प्रभारी मनोहर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा. पत्नी पूनम देवी ने अज्ञात अपराधियों द्वारा पति की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. उसने बताया कि मृतक अक्सर नशे की हालत में इधर-उधर सो जाता था और सप्ताह-दस दिन के अंतराल पर ही घर आता था. थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है तथा पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है