गंगटाकला पंचायत अंतर्गत घाट सिंघेडीह निवासी 40 वर्षीय राजमिस्त्री सीताराम पंडित की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मृतक की पत्नी पूनम देवी के लिखित आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 124/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा कायम कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि सोमवार की सुबह परसपानी पंचायत के पांडू टोला स्थित बिषहरी स्थान के समीप गहनाराम मड़ैया के घर के पास एक शव बरामद किया गया था. सुबह 5:00 बजे के करीब गहनाराम मड़ैया की पत्नी अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी, तभी उसने शव को देखा. मृतक की आंख से खून बह रहा था, जिससे हत्या की आशंका गहराने लगी. शव मिलने के बाद महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पथरगामा थाना एवं मृतक के परिजनों को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हर सप्ताह घर आता था मृतक, गांधीग्राम बाराबांध में करता था काम
मृतक सीताराम पंडित गांधीग्राम बाराबांध में राजमिस्त्री का कार्य करता था. वह हर सप्ताह या दस दिन के अंतराल पर अपने घर घाट सिंघेडीह आता था और कुछ समय रुककर वापस कार्यस्थल चला जाता था. रविवार की रात भी वह घर से निकला था, जिसके बाद उसका शव सोमवार सुबह संदिग्ध हालत में मिला. पत्नी पूनम देवी ने अज्ञात अपराधियों पर हत्या का संदेह जताते हुए न्याय की मांग की है. पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है. इलाके में इस घटना को लेकर दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है