गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारखन गांव के कहार टोला में भसुर व भतीजे ने मिलकर दो महिलाओं को पीटकर जख्मी कर दिया. पिटाई में महिला मैना देवी व पतोहू मनीषा कुमारी का सिर फट गया है. दोनों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया है. घायल मैना देवी के अनुसार जमीन विवाद का मामला है. दोनों पक्ष के बीच बंटवारा हो गया है, लेकिन हमलावर पक्ष नहीं मान रहा है. बताया कि भसुर मकेश्वर सिंह, भतीजा श्रीकांत सिंह व चंदन सिंह तीनों ने मिलकर रॉड आदि से मारकर घायल कर दिया, जिसमें सिर फट गया है. पुलिस को सूचना देने के बाद घायलों ने सीधे सदर अस्पताल पहुंचकर उपचार कराया. पीडित पक्ष ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. बताया कि बार-बार आरोपियों द्वारा झमेला किया जाता है. ऐसे में वे असहाय हो गये हैं. कहा कि पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराये जाने के बाद गिरफ्तारी की मांग करेंगे. पीडितों का इलाज कराने बेटा व पति सभी पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है