बोआरीजोर थाना अंतर्गत बोआरीजोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सीएचपी केंद्र के भवन की छत पर सुराग कर 1 लाख 20 हजार रुपये की चोरी कर ली लगी थी. केंद्र संचालक अब्दुल रहमान अंसारी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन किया जाता है. प्रत्येक दिन के तरह शाम 6:00 बजे केंद्र को बंद कर घर चला गया. अंदर दराज में नगद पैसा रखा हुआ था. सुबह केंद्र खोला तो भवन के छत पर सुराग पाया गया एवं नकद सभी पैसा चोरी होने की जानकारी मिली. दुकान का सीसीटीवी कैमरा भी चोरी हो गया. इधर, चोरी की सूचना के बाद महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद पर पहुंचकर टेक्निकल सेल के माध्यम से गहन जांच की. थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि कांड संख्या 28/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. संदिग्ध पर पुलिस की नजर है. जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है