संवाददाता, गोड्डा. केंद्रीय नोडल पदाधिकारी सह निदेशक मिलिन्द धर्मा राव रामटेके और तकनीकी पदाधिकारी चंदन बनर्जी ने योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी अंजली यादव मुख्य रूप से शामिल थीं. निरीक्षण के बाद समाहरणालय स्थित सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत साहिबगंज-गोड्डा-दुमका मेगा जलापूर्ति योजना की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में कार्य की गुणवत्ता, समयबद्धता और आमजन को मिलने वाले लाभ के बारे में गहन चर्चा की गई. मिलिन्द धर्मा राव रामटेके ने जोर दिया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा किया जाना है. कार्यपालक अभियंता संजय शर्मा ने जानकारी दी कि साहिबगंज-गोड्डा-दुमका बल्क वाटर सप्लाई स्कीम के तहत कई गांवों में पाइपलाइन बिछायी गयी है. कुछ क्षेत्रों में तकनीकी एवं भौगोलिक चुनौतियों के कारण कार्य चल रहा है. डीसी अंजली यादव ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन योजना को सफल बनाने हेतु पूर्ण तत्परता से कार्य कर रही है और हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यस्थलों का नियमित निरीक्षण करें और योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट समय-समय पर उपलब्ध कराएं. केंद्रीय टीम ने बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत मेगा गंगा जलापूर्ति योजना, ठाकुरगंगटी मेगा गंगा जलापूर्ति योजना, एलएनटीएमएस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट परसपानी, डब्ल्यूटीपी पथरगामा एवं गोड्डा का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान पंचायत मछिया सिमरडा के ग्राम चिलोना के निर्माणाधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया और ग्रामीणों के साथ जल संरक्षण एवं इसके सदुपयोग से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी पवन बाघ, अपर समाहर्ता प्रेमलता टुडू, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, महागामा आलोक वरण केसरी, गोड्डा बिडिओ दयानंद जायसवाल, सीओ गोड्डा ऋषि राज, महागामा खगेन महतो, सीआई पंकज सिंह, जिला समन्वयक शत्रुघ्न, संजीव और संत ज्ञानेश्वर मिश्रा पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है