24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिसाहा की पक्की सड़क पर बहता रहता है दूषित पानी

बिसाहा पांडा टोला से शिव मंदिर तक जाने वाली पक्की सड़क का हाल बेहाल

पथरगामा प्रखंड के बिसाहा पंचायत अंतर्गत बिसाहा पांडा टोला से शिव मंदिर तक जाने वाली पक्की सड़क पर लगातार दूषित पानी का जमाव नजर आता है. इसका एक मुख्य कारण गांव में समुचित नाले का नहीं होना भी बताया जाता है. हालांकि ग्रामीणों की मानें तो कुछ लोगों द्वारा अपने घरों से निकलने वाला दूषित पानी सड़क पर बहा दिया जाता है. इस वजह से सड़क बरसाती बन चुकी है. सड़क पर जलजमाव होने की वजह से वाहन चालकों को सावधानी बरतते हुए सड़क पर चलना पड़ता है. रात के अंधेरे में अक्सर बाइक सवार कीचड़नुमा सड़क पर गिरते रहते हैं.ग्

रामीणों ने मुखिया के माध्यम से सीओ से की समाधान की मांग

सड़क पर उत्पन्न जलजमाव की समस्या को लेकर पंचायत की मुखिया अनिता देवी द्वारा अग्रसारित ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पथरगामा अंचलाधिकारी को देकर समस्या का समाधान कराये जाने की मांग की है. दिये आवेदन में स्थानीय अभयकांत झा, अनिल यादव, कारू यादव, प्रेमलाल किस्कू, अशोक कुमार यादव, अमोद कुमार, शंकर लैया, जयकांत यादव, अवधकिशोर महतो, रामचंद्र कापरी समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर अतिरिक्त पानी के बहाव की वजह से सड़क पर कीचड़ पसरा रहता है. इस पर लोग अक्सर गिरते रहते हैं. कहा है कि अतिरिक्त पानी का बहाव ही दुर्घटना का कारण बनता है. ग्रामीणों ने सड़क पर बहाये जाने वाले दूषित पानी पर अविलंब रोक लगाये जाने की मांग पदाधिकारी से की है, ताकि आवाजाही में सुविधा के साथ-साथ गांव की सड़क साफ-सुथरी बनी रह सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel