बोआरीजोर प्रखंड के कुसुमघाटी पंचायत के डहुआ गांव में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत रात्रि चौपाल लगाया गया. चौपाल में 302 ग्रामीणों का खून का नमूना लिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार किस्कू ने बताया कि पिरामल स्वास्थ्य संस्था के सहयोग से कार्यक्रम किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य फाइलेरिया के लक्षण रोकथाम एवं इसका समुचित इलाज किया जा सके. उन्होंने बताया कि इस बीमारी का उपचार है. सिर्फ ग्रामीण को जागरूक रहना आवश्यक है एवं नियमित रूप से दवा सेवन करना होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन उप प्रमुख रिंकी देवी, मुखिया सोनी मुर्मू एवं चिकित्सा पदाधिकारी ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन बीडीएम मुकेश तुरी के द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अन्य सुदूर गांव में भी किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके. मौके पर अमरेंद्र झा, लवलेश झा, असद मदनी, शाहिद जफर, धनवंती देवी, अनीता कुमारी, चुन्नू भारती, रितेश कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है