मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरोजपुर स्थित सिदो-कान्हू चौक से मेहरमा तक जाने वाला मुख्य मार्ग इस समय बदहाल स्थिति में है. सड़क जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे आमजनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. विशेषकर सिदो-कान्हू चौक के निकट सड़क की हालत अत्यंत खराब है, जहां लगभग पांच से सात स्थानों पर इतने गहरे गड्ढे हो गये हैं कि सूखे मौसम में भी दिन के उजाले में पैदल चलना जोखिम भरा हो गया है. हालांकि बीते सप्ताह सत्संग भवन से मेहरमा तक के मार्ग में गड्ढों को छाय डालकर भरने का प्रयास किया गया था, किंतु वह अस्थायी उपाय भी कारगर सिद्ध नहीं हुआ. अब पुनः सड़क की स्थिति पहले जैसी ही हो गयी है. सोमवार रात्रि से जारी बारिश के कारण सिदो-कान्हू चौक के पास गड्ढे जलजमाव से तालाब में तब्दील हो गये हैं. इससे राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं. गड्ढों में पानी भर जाने के कारण कई लोग फिसलकर गिर चुके हैं और चोटिल हो रहे हैं. इस मार्ग से प्रतिदिन अधिकारियों का आवागमन होता है, किंतु स्थिति की ओर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया है. ग्रामीण मनोज कुमार, संतोष कुमार, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, बबलू कुमार एवं संजय मंडल ने वरीय पदाधिकारियों से जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गयी, तो यह मार्ग किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है