राजमहल कोल परियोजना के अंतर्गत आने वाली बसडीहा बाईपास सड़क की जर्जर हालत से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क साहिबगंज जिले को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है तथा प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने का प्रमुख मार्ग भी है. ग्रामीणों की शिकायत है कि सड़क के बीचों-बीच तीन से चार फीट गहरे गड्ढे बन गये हैं, जिससे आमजन का आवागमन दुश्वार हो गया है. लगातार हो रहे सड़क क्षरण के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है. सड़क के दोनों ओर 300 से 400 फीट तक गहरे गड्ढे बन गये हैं, जो कोयला खनन कार्य के चलते खोदे गये हैं. इससे सड़क की सुरक्षा और अधिक संकट में पड़ गयी है. कभी भी सड़क का हिस्सा धंस सकता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है.
मुखिया ने दी आंदोलन की चेतावनी
इस संबंध में ग्राम पंचायत के मुखिया मनोज मरांडी ने बताया कि यह सड़क राजमहल कोल परियोजना प्रबंधन के अधीन है, और उसकी मरम्मत की जिम्मेवारी भी परियोजना पर ही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत नहीं की गयी, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा. किसी भी दुर्घटना या जनहानि की पूरी जिम्मेवारी परियोजना प्रबंधन की होगी. ग्रामीणों में भारी रोष है और वे एकजुट होकर सड़क मरम्मत के लिए दबाव बना रहे हैं. लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग एवं परियोजना प्रबंधन तत्काल संज्ञान लें और सड़क को आवागमन योग्य बनाने के लिए शीघ्र कार्य प्रारंभ करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है