28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीसीसी सड़क पर जलजमाव से बढ़ी परेशानी

नाला जाम रहने से ड्रेनेज सिस्टम हो चुका है बाधित

पथरगामा प्रखंड के घाट कुराबा पंचायत अंतर्गत उदयपुरा गांव के ग्रामीण इन दिनों जलजमाव की समस्या से त्रस्त हो चुके हैं. मालूम हो कि उदयपुरा गांव का पीसीसी सड़क नदी के रूप में दिखाई दे रहा है. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद गांव के सड़क की सूरत ही बिगड़ चुकी है. समुचित निकासी द्वार की व्यवस्था नहीं रहने के कारण गांव की सड़क पर लगभग तीन फीट बरसाती पानी जमा हो चुका है. इसके साथ ही सड़क पर जमा पानी कई ग्रामीणों के घरों में भी प्रवेश कर रहा है, जिसके कारण ग्रामीण परेशान हो चुके हैं. बता दें कि गांव के जिस सड़क पर पानी का जमाव बना हुआ है. वहां लगभग 100 घर ग्रामीणों के हैं, जिन्हें अपने घर से निकलकर गांव से बाहर जाना मुश्किल हो गया है. इस संबंध में स्थानीय रिंकू कुमार, जयकांत पंडित, कांतलाल चौधरी, हरि पंडित, सूरज पंडित, शंकर पंडित, श्रीप्रसाद पंडित, अवधेश पंडित, गौतम मुनि, कृष्णकांत चौधरी, नीरज कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पूर्व मुखिया के कार्यकाल में पक्के नाला का निर्माण कराया गया था, लेकिन नाले में ढक्कन नहीं लगाया था. इस वजह से नाला अधिकांश हिस्से में गंदगी से भर चुका है और नाले में ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से बाधित हो चुका है. बताया कि बारिश के पानी के साथ घरों से निकलने वाला पानी भी सड़क पर ही जमा हो रहा है.ग्रामीण गंदे पानी में रेंग रेंग कर अपने घरों तक पहुंचने को मजबूर हैं. दोपहिया वाहनों का आवागमन गांव की सड़क पर लगभग बंद हो चुका है. जलजमाव को पार करने में कई बाइक सवार सड़क पर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं. गंदे पानी के जमाव से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ चुका है.ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी व पंचायत स्तर पर आजतक एक भी बार नाले की सफाई नहीं कराई जा सकी है. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया समेत प्रखंड प्रशासन से यथाशीघ्र नाले की सफाई कराये जाने के साथ-साथ नाले में ढक्कन लगाने की मांग की है ताकि नाला में गंदगी नहीं भरे और गांव की सड़क पर जलजमाव उत्पन्न न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel