28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागामा के जटहरीडीह गांव में तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन

फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच धुनियाचक (बिहार) और हीरकरहरिया टीम के बीच खेला गया

महागामा प्रखंड क्षेत्र के जटहरीडीह गांव स्थित मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया. स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच धुनियाचक (बिहार) और हीरकरहरिया टीम के बीच खेला गया, जिसमें धुनियाचक बिहार विजेता रहा. प्रतियोगिता में प्रथम विजेता धुनियाचक टीम को जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ग्रजेश यादव ने 25 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया. वहीं द्वितीय पुरस्कार हीरकरहरिया टीम को मुखिया बीबी नूरजहां ने 20 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया. तृतीय पुरस्कार के रूप में छह हजार करनू टीम और चतुर्थ पुरस्कार महागामा टीम को पांच हजार रुपए क्लब सदस्यों के द्वारा प्रदान कर पुरस्कृत किया.

पुरस्कार वितरण के दौरान खिलाड़ियों को मिला जर्सी व जूता

पुरस्कार वितरण के दौरान खिलाड़ियों को जर्सी और जूता भी दिया गया. मौके पर अतिथि ग्रजेश यादव ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि दोनों टीमों ने अच्छा खेला है. खेल में हार जीत लगा रहता है. हारने वाले खिलाड़ियों को हताश होने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने परफॉर्मेंस में सुधार लाने की आवश्यकता है. इससे सफलता कदम चुमेगी. तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के गांवों से भारी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे थे, जो मैदान के चारों तरफ बैठकर तालियां बजाकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर रहे थे. मौके पर पंचायत समिति सदस्य बालमुकुंद उरांव, अनिल उरांव, भोला टप्पों,दिलीप कुजूर सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel