25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के सच्चे सपूत थे अटल बिहारी वाजपेयी : अनंत ओझा

करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत रहे पूर्व प्रधानमंत्री

स्थानीय भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनायी गयी. उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया गया. उत्साह वर्धन संदेश गीत और कविताओं के माध्यम से सभी वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा. जयंती समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा शामिल हुए. उन्होंने नमन कर कहा कि देश के सच्चे सपूत, करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, भारत रत्न से सुशोभित देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. कहा कि अटल जी कालजयी थे. उन्होंने भारत को जो दिया, वह बड़े सम्मान की बात है. इस दौरान मुख्य अतिथि श्री ओझा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं वरिष्ठ भाजपा के अतुल दुबे व परमानंद गुप्ता को पूर्व विधायक अनंत ओझा द्वारा अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे, राजेश टेकरीवाल, लक्ष्मी चक्रवर्ती, लालबहादुर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी बिमंत कुमार, अजीत सिंह, अतुल दुबे, परमानंद गुप्ता, प्रीतम गाडिया, जिला कोषाध्यक्ष राजेश भगत, जिला मंत्री नीतीश सिंह, रामनरेश यादव, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरभ सुमन, संजीव टेकरीवाल, जीतू सिंह, आरती महतो, मिथलेश झा, विक्की साह, शिव राम जायसवाल, जयशंकर सिंह, प्रेमजीत साह, श्रीकांत साह, मणिकांत महतो, बबलू सिंह, अभिषेक मंडल, सुभाष यादव ने भी अपनी बातों को रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel