गोड्डा जिले के देवडांड प्रखंड अंतर्गत बाघमारा गांव में रविवार दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से एक 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गायत्री देवी, पिता विश्वेश्वर दास के रूप में हुई है. हादसा दोपहर करीब 3 बजे का बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि तेज बारिश और मेघगर्जन के दौरान गायत्री देवी घर के बाहर खुंटी में बंधी बकरी को हटाकर अंदर लाने गयी थी. उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी. परिजन और आसपास के ग्रामीण तुरंत उसे उठाकर गोड्डा सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तीसरी संतान थी गायत्री, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतका के पिता विश्वेश्वर दास ने बताया कि गायत्री उनकी तीसरी संतान थी, उससे बड़ी दो बेटियां और हैं. हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. गायत्री की मौत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस भी अस्पताल पहुंची. एसआइ शशिकांत ने परिजनों से पूरी जानकारी ली और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया पूरी की. सोमवार को बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है