23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रतनपुर आवासीय विद्यालय से निकाली गयी बच्चियों ने किया हंगामा

बच्चियों ने प्रधानाध्यापक पर अनुचित व्यवहार और भेदभाव के लगाये गंभीर आरोप

बोआरीजोर अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय मध्य विद्यालय रतनपुर में पढ़ने वाली दर्जनों बच्चियों को प्रधानाध्यापक दुर्शीला मालतो द्वारा अचानक स्कूल से बाहर निकाल दिया गया. बच्चियां बैग-बैगेज के साथ कई घंटे सड़क पर खड़ी रहीं, जिससे हंगामा मच गया. प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि उन्होंने सुंदरपहाड़ी प्रखंड की बच्चियों को अलग कर बाहर निकाल दिया. स्कूल से निकली बच्चियां सुंदरपहाड़ी भी पहुंच गयीं और मामले की सूचना बीडीओ को दी गयी. बच्चियों ने स्कूल में उचित भोजन न मिलने, मीनू के अनुसार खाना न दिये जाने और दूसरे प्रखंड की बच्चियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि सुबह-शाम नाश्ते में केवल सूखी मुड़ी मिलती है. दोपहर का भोजन आधे पेट चावल-दाल का पानी होता है और रात में कोई शिक्षक नहीं रहता. रसोइया पर भरोसा नहीं रहता.

बीडीओ के निर्देश पर वापस लौटीं बच्चियां

बोआरीजोर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सुंदरपहाड़ी बीडीओ के निर्देश पर सभी बच्चियां वापस स्कूल लौट आयी हैं. मामले की जांच जारी है और जांच रिपोर्ट जिला कल्याण पदाधिकारी को भेजी जाएगी. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि शिक्षा में भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा स्कूल में निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन प्रदान किया जाएगा.बच्ची को स्कूल से बाहर निकालना बिल्कुल गलत है. बीडीओ को जांच रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

-श्रवण राम, जिला कल्याण पदाधिकारी, गोड्डाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel