मेहरमा प्रखंड स्थित सभागार में मेहरमा कृषक मित्र प्रखंड अध्यक्ष विभूति राम, ठाकुरगंगटी प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र यादव की अगुआई में सभी कृषक मित्र के साथ बैठक आहूत की गयी. बैठक के दौरान आए कृषक मित्र ने सरकार द्वारा मांग पूरी करने पर हड़ताल पर नहीं जाने का निर्णय लिया. बताते चलें कि कृषक मित्र ने प्रोत्साहन राशि में बढ़ोत्तरी करने, वित्तीय वर्ष का बकाया भुगतान करने व मानदेय की मांग की थी. सरकार द्वारा कृषक मित्र की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी करने व बकाये राशि की भुगतान करने का पत्र जारी करने के दौरान सभी कृषक मित्र ने हड़ताल पर नहीं जाने का निर्णय लिया. मौके पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी अंबुज मुर्मू, शंभु कुमार राम, मुकेश कुमार, गंगाधर सिंह, मयंक कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है