26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोरा रखकर हैंडपंप का किया जाता है उपयोग

जगरनाथपुर के चापाकल का हैंडल खराब

पथरगामा प्रखंड के जगरनाथपुर आदिवासी गांव में सड़क किनारे लगाया गया सरकारी चापाकल पिछले आठ माह से मरम्मत की राह देख रहा है. मालूम हो कि चापाकल के हैंडल में खराबी है. इस वजह से चापाकल का हैंडल जमीन में गिर जाता है. फिलहाल चापाकल को चालू रखने के लिए स्थानीय ग्रामीण जुगाड़ पद्धति अपनाये हुए है. बता दें कि चापाकल के हैंडल में सीमेंट के प्लास्टिक का बोरा लगाकर किसी प्रकार से काम चलाया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल के हैंडल का वॉशर, कलपुर्जा खराब हो जाने की वजह से चापाकल आवाज करता रहता है. इसके साथ ही पानी भी रुककर निकलता है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पीएचइडी विभाग समेत पंचायत प्रतिनिधियों को चापाकल की समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन मरम्मत की दिशा में आज तक किसी ने पहल करना उचित नहीं समझा. बताते चलें कि जगरनाथपुर आदिवासी गांव में तकरीबन 17 घर हैं, जो उक्त चापाकल पर निर्भर हैं. गांव में पानी का दूसरा कोई साधन उपलब्ध नहीं है. विशेष रूप से बुजुर्ग ग्रामीण व महिलाओं को पानी के लिए अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है. ग्रामीणों के मुताबिक चापाकल के हैंडल में खराब रहने के साथ-साथ चेन व कलपुर्जों में भी खराबी है, जिसकी यथाशीघ्र मरम्मत कराये जाने की जरूरत है. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से टोले के चापाकल को जल्द से जल्द मरम्मत कराए जाने की मांग की, ताकि ग्रामीणों के समक्ष पानी की समस्या दूर हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel