उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिल्हा में 252 छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य पुस्तक और स्कूल बैग का वितरण किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रितेश रंजन ने बताया कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभिन्न कक्षाओं के लिए अलग-अलग प्रकार की पुस्तकें वितरित की गयी है. कक्षा एक और दो के बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान की पुस्तकें प्रदान की गयी, जिससे उनकी प्रारंभिक शिक्षा मजबूत हो सके. वहीं कक्षा तीन से आठवीं तक के छात्रों को ज्ञान सेतु कार्यक्रम के तहत लक्ष्य, प्रगति, सुगम और सुबोध नामक पुस्तकें दी गयी. इन पुस्तकों का उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक विकास को बढ़ावा देना और उनके ज्ञान को गहन बनाना है. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक तोहिद आलम ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक इब्नूल हसन, शाहीन जावेद, मनीष कुमार यादव, शमीम अख्तर, मोजीबुल हक, इनामुल हक और मुबारक करीम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है